WhatsApp Channel Features (व्हाट्सएप चैनल फीचर)


Photo Credit: pixabay


WhatsApp New Features "WhatsApp Channel Features" नाम है।

इस फीचर के माध्यम से आप व्हाट्सएप में चैनल बनाकर उसमें जानकारी दे सकते हो और उसके बदले में लोग आपको ज्वाइन करेंगे।
दोस्तों अपने "टेलीग्राम पर  चैनल वाला फीचर" देखा होगा,  "व्हाट्सएप पर चैनल फीचर" ऐसा का ऐसा ही होगा।

Photo Credit: WhatsApp

 

हाइलाइट

 1. Enhanced Directory (बेहतर डायरेक्ट्री) -  आप अपने पसंद के चैनल को सर्च करके फॉलो कर सकते हैं। आपको सबसे  सब्सक्राइब और एक्टिव  की संख्या के आधार पर सबसे लोकप्रिय चैनल भी देख सकते हैं।

2. Reactions (रिएक्शन )- आप फ़ीडबैक के तौर पर इमोजी का इस्तेमाल करके रिएक्शन दे सकते हैं और रिएक्शन की कुल संख्या भी देख सकते हैं।

Note- आपके रिएक्शन दूसरे फ़ॉलोअर्स को दिखाई नहीं देंगें ।

Photo Credit: WhatsApp


3. Editing (एडिट करने की सुविधा) - यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी और एडमिन 30 दिनों तक अपने अपडेट में बदलाव कर सकेंगे, जिसके बाद व्हाट्सएप अपने सर्वर से उन्हें अपने आप हटा देंगे।

4. Forwarding (फॉरवर्ड करने की सुविधा) - आप किसी ग्रुप या चैट में कोई जानकारी सेंड करोगे, तो उसमें चैनल का लिंक भी शामिल होगा, जिस पर क्लिक करते ही लोग उस चैनल पर चले जायेंगे।

Tags:- ।व्हाट्सएप न्यू फीचर। WhatsApp new feature। WhatsApp new update। WhatsApp channel feature।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने