आज 25 साल हो गया Google, एक छोटे गैराज से हुई थी Google की शुरुआत???

Google का 25 वर्षों का सफर बारे जानें,Google शब्द का अर्थ ??


Photo Credit:- Google 



👉Google Inc. की आधिकारिक स्थापना 27 सितंबर 1998 को हुई थी। 


कैसे हुई गूगल की शुरुआत:-

 👉लैरी पेज व  सर्गेई ब्रिन की मुलाकात सन् 1990 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में हुई थी।
👉उन दोनों को बात करने के बाद लगा कि विजन लगभग एक जैसा ही है। 
👉लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन  ही वर्ल्ड वाइड वेब की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं। 
👉लैरी पेज व  सर्गेई ब्रिन ने अपने हॉस्टल के रूम से खूब परिश्रम किया और एक सर्च इंजन का प्रोटोटाइप तैयार किया। 

👉शुरुआत के दिनों में Google का नाम  *बैकरब (BackRub)* था, फिर रजिस्‍टर के समय गूगल (Google)नाम रखा।

👉उसके बाद उन्होंने Google के पहले ऑफिस के तौर पर एक किराए के गैरेज को चुना,इसके बाद से Google के लोगो के साथ-साथ कई चीजों में बदलाव हुआ।
👉आज, दुनिया भर में अरबों लोग सर्च करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, और हर  बच्‍चे-बच्‍चे की जुबां पर आज गूगल का नाम है।

Google शब्द का अर्थ :-

GOOGOL गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है, 1 और 00 यानी 100  ।👉लेकिन रजिस्‍टर करते समय स्‍पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम GOOGOL की जगह Google हो गया।



👉Google Pixel 8



👉Google Pixel 8 Pro 


Tags:-
google 25 birthday
google 25th birthday
google 25th birthday doodle
google 25th birthday date
google 25th birthday celebration
google 25th birthday images
birthday google

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने